भूख हड़ताल पर बैठे समिति के कार्यकर्ता

संवाददाता बिजनौर। राष्ट्रीय जनहित सुधार समिति (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए।



समिति के संरक्षक रवेंद्र त्यागी उर्फ कालू टिकैत के आह्वान पर मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठे। आंदोलित कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिए ज्ञापन में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कराने, किसानों का कर्ज माफ कराने, फी बिजली दिलाने, नारनौर के पास गंगा पुल का निर्माण पूरा कराने, गन्ने की घटतौली पर अकुश लगान, हिदा मगन्ना पचा' कराने, किसान, मजदूर और वकीलों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिलाने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगानेग्राम खानपुर खादर में ओवरहेड टैंक का निर्माण कराए जाने की मांग की गई। भूख हड़ताल पर चौधरी कुलदीप सिंह, हरपाल सिंह, चरन सिंह, विपिन सिंह, महेंद्र सिंह आदि बैठे।