अफसरों ने परखी जेल में व्यवस्था

बिजनौर। जिलाधिकारी और एसपी एसपी ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार में कोरोना से बचाव के तैयारियों के बोर में जानकारी ली। कोरोना से निपटने को अफसरों ने जरूरी दिशा निर्देश दिए।


सोमवार को डीएम रमाकांत पांडेय और एसपी संजीव त्यागी ने जिला कारागार बैरकों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बंदियों से बातचीत की। कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी ली, उन्हें जागरूक किया। रोजाना नहाने और हाथ धुलने के बारे में चेताया। बंदियों के मनोबल को बढ़ाया और उनकी मनोस्थिति का भी अवलोकन किया।



कोरोना को लेकर हर तरफ लोगों के दिमाग में खौफ बना हुआ है। ऐसे में बंदी कैसा बर्ताव कर रहे हैं, यह भी जानकारी ली। जेल में कई बार बंदियों के हाथ धुलवाए जा रहे हैं। वहीं बाहरी लोगों पर पूरी रोक हैं। मुलाकात भी बंद हैं।


सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बिजनौर जेल से 143 मुलाकाती बंदी और 12 कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा जा चुका है। जेल में स्वयं निर्मित मास्क का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। बंदी सावधानी बरत रहे हैं। जिलाधिकारी और एसपी ने सामान्य रुटीन जांच की है। सबकुछ ठीक मिला है।