कोरोना की पुष्टि के बाद सरधना कस्बे की सील अवधि बढ़ी, 100 सर्विलांस टीमें लगाई

गुरुवार को पांच नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद सरधना कस्बा फोकस में आ गया है। डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि यहां एक केस मिलने के बाद की गई दो दिन की सील की कार्रवाई अब अगले पांच दिन तक बढ़ेगी। इसके साथ ही संक्रमित लोगों से जुड़े तथा उनसे मिलने वालों लोगों को सूचीबद्ध करके उनकी स्वास्थ्य जांच और उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए कस्बे में शुक्रवार से 100 सर्विलांस टीमें लगेंगी।



गंभीर मरीज ही जाएंगे मेडिकल कालेज


जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख उसके संदिग्ध और पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था तैयार की गई है। क्वारंटाइन किए जाने वाले तथा हल्के वायरस लोड वाले मरीजों को सबसे पहले लेवल वन केंद्र (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांचली क्षमता 30 बेड) में रखा जाएगा। गंभीर हालत वाले मरीजों को लेवल टू केंद्र (जिला अस्पताल क्षमता 30 बेड) में रखा जाएगा। अत्यधिक गंभीर मरीजों को ही लेवल थ्री केंद्र (मेडिकल कालेज) में रखा जाएगा। यहां 100 बेड आइसोलेशन तथा 100 बेड क्वारंटाइन के लिए हैं।


मेरठ की सर्विलांस टीमों की सीएम ने की सराहना


गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करते हुए मेरठ में 600 सर्विलांस टीमों की मदद से तीन चार दिन में ही 15 लाख नागरिकों के स्वास्थ्य का सर्वे पूरा कर लेने पर सराहना की गई। वहीं, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन के दौरान संकरी गलियों के भीतर मौजूद भीड़ की निरगानी ड्रोन कैमरों की मदद से करने का निर्देश दिया। बताया कि 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन खोला जाएगा लेकिन उसके लिए प्रदेश सरकार कुछ प्रतिबंध जारी करेगी।